इटावा। हर मां- बाप बच्चों को इसी उम्मीद से पैदा करके पालता है, उसकी सभी जरूरतों को पूरा करता है कि वह बुढ़ापे में उसका सहारा बनेगा। अगर वहीं औलाद उस मां- बाप को भूखा प्यासा रखे और आधी को मारपीट कर घर से निकाल दे तो उस मां- बाप पर क्या गुजरेगी इसका अंदाजा वहीं लगा सकता है, जिसकी संतान की आंखों से पानी सूख गया हो। कुछ ऐसी ही कहानी यूपी के इटावा जिले से सामने आई यहां एक बेटे – बहू ने वृद्ध ने माता-पिता को इस हद तक परेशान किया, उन्हें भूखे रखा कि सहने की क्षमता खत्म हो गई। इसके बाद आधी रात को बेटे- बहू की शिकायत लेकर छह किमी दूर पैदल चल पड़े। वृद्ध जोड़े की दास्ता सुनकर वहा मौजूद पुलिस कर्मियों की आंखों से आंसू आ गए। आधी रात थाना प्रभारी ने खाना मंगाकर खिलाया और पुलिस जीप से दोनों को घर पहुंचाया।
थाने में खिलाया खाना
इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के कुंजपुरा गांव निवासी बारेलाल (80) पत्नी कमला देवी (75) के बेटे गंभीर सिंह ने शुक्रवार देर रात दो बजे घर से निकाल दिया। दंपती पैदल थाने पहुंचे। रोते-बिलखते थाना प्रभारी विपिन मलिक को उन्होंने बताया कि बेटा और बहू उन्हें प्रताड़ित करते हैं। देर रात बिना खाना दिए, घर से निकाल दिया। वृद्ध दंपती को देखकर थाने पर मौजूद पुलिस की आंखें भी नम हो गईं। थाना प्रभारी ने उन्हें अपने पास बैठाया और खाना खिलाया। उसके बाद दोनों को लेकर उनके घर पहुंचे। साथ ही बहू को चेतावनी देकर बेटे के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई
इसे भी पढ़ें…