कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में सपा और भाजपा के गले की हड्डी बनते जा रहे नवाबसिंह और आरोपी बुआ को लेकर रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कभी कोई सपा का खास हो जा रहा है तो कभी कोई भाजपा का। अब दोनों की सीडीआर से पता चला कि दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पीड़िता की बुआ में दोपहर से ही बात फोन पर हो रही थी। पुलिस का दावा है कि उसके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिसके आधार पर आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी।
नवाब सिंह को जेल भेजने के बाद पुलिस आरोपी बुआ की तलाश में जुट गई, लेकिन वह इतनी शातिर है कि उसका पता नहीं चल पा रहा है। मोबाइल बंद होने से उसे ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और पीड़िता की बुआ के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई, तो पता चला कि 11 अगस्त को दोपहर से लेकर रात तक बुआ के मोबाइल नंबर पर नवाब सिंह की कई बार बातचीत हुई थी। बुआ ने भी पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह नवाब सिंह यादव को पिछले चार-पांच सालों से जानतीं हैं और लगातार संपर्क में रहती हैं। अब पुलिस बुआ की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बुआ को तलाश रहीं छह टीमें
एसपी ने बुआ की तलाश में पुलिस की छह टीमों को लगाई है। शनिवार को भी पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन देर रात तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस तगड़ा इनाम घोषित करने की तैयारी में हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस बुआ पर इनाम भी घोषित कर सकती है। बता दें कि पीड़िता के माता-पिता ने ही बुआ पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से वह पुलिस की नजर में चढ़ गई। पीड़िता की मां का कहना था कि लगातार फोन कर मेडिकल परीक्षण न कराने का दबाव बना रही थी। इसके बाद पुलिस ने बुआ को भी आरोपी बनाया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुकी थी।
पुलिस की आंख में धूल झोंक रही बुआ
भतीजी के साथ हुई वारदात में बुआ की भूमिका को संदिग्ध है। उसकी मौके पर मौजूदगी और उसके बाद पहले शिकायत में शामिल होना और बाद में मुकरने पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। रविवार रात हुई वारदात के बाद सोमवार और मंगलवार को वह जिला अस्पताल से लेकर कचहरी तक मंडराती रही। दोनों ही दिन मीडिया के सामने इस पूरी घटना को गलत बताकर पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाती रही। शिकायत दर्ज कराई, तो वह लापता हो गईइस बीच मंगलवार को जब किशोरी के माता-पिता यहां पहुंचे और उन्होंने बुआ की भूमिका पर ही सवाल करते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो वह लापता हो गई।
कई राज खोलेगी आरोपी बुआ
पुलिस का मानना है कि आरोपी बुआ गिरफ्तारी से कई अहम राज खुलेंगे, जिससे केस में नया मोड़ आएगा। अब वहीं बताएगी कि वह आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कॉलेज में किन हालातों में पहुंची। उसे बुलाया गया था, यह वह खुद ही वहां गई थी।अपनी भतीजी को लेकर वहां क्यूं पहुंची। अगर उसकी भतीजी के साथ वहां घटना हुई थी तो वह आरोपी के साथ बेफिक्र होकर क्यूं बैठी थी, जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है। शुरू में आरोप लगाने के बाद वह अपने बयान से क्यूं पलटी। आखिर वह भागी क्यूं। क्या उसके बैंक खाते में किसी ने इस प्रकरण में अपना बदला लेने के लिए रकम डाली थी।
इसे भी पढ़ें…