इटावा में बड़ा हादसा, स्लीपर बस और कार की टक्कर में सात की मौत, 40 लोग घायल

95
Speeding car rams into truck parked on Agra-Kanpur highway, four killed, two injured
हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इटावा। यूपी के इटावा जिले में शनिवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और कार की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कुल 40 लोग घायल हो गए। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में सात लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20-25 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई। कुल सात लोगों की मौत हुई है।

स्लीपर बस में 70 लोग थे सवार

बस में कुल 70 लोग सवार थे, हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस रायबरेली से शनिवार शाम दिल्ली जा रही थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 जिले के थाना उसराहार में शनिवार की रात करीब एक बजे बस के सामने अचानक से रॉन्ग साइड पर अनियंत्रित एक कार आ गई। इससे बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गई। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने बस में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। मृतकों में तीन यात्री कार सवार व एक बस सवार है। वहीं, तीन की शिनाख्त नहीं हुई है।

यह हुए हादसे का शिकार

हादसे में कार सवार प्रधुम (24) सिंह निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप निवासी गधीया तालग्राम कन्नौज, चंदा देवी मोनू की मां की पति का नाम ब्रजेश प्रताप की हादसे में मौत हुई है। बस में सवार ओमप्रकाश (50) पुत्र असर्फी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी और तीन अज्ञात की मौत है गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here