बिजली दुर्व्यवस्था व सूखी नहरों में पानी न होने के खिलाफ एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

suci c के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

23 जुलाई 2024, बदलापुर जौनपुर। भयकंर बिजली दुर्व्यवस्था व सूखी नहरों में पानी न होने तथा छुट्टे पशुओं व जंगली जानवरों द्वारा फसल बर्बाद होने के खिलाफ एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के द्वारा आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को बदलापुर तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम बदलापुर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के राज्य सचिव काॅमरेड रविशंकर मौर्य ने कहा कि बिजली आम जनता के लिए अब एक आवश्यक जरूरत बन गई है। छात्रों की पढ़ाई, खेती की सिंचाई, हास्पिटल, ऑफिस, संस्थान, दुकानों व घरों के विभिन्न आवश्यक कार्य बिजली पर निर्भर हो चुके हैं। ऊपर से इतनी भीषण गर्मी के बावजूद बिजली विभाग ने महीने भर से अघोषित बिजली कटौती कर रखी है। हालत यह है अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की वजह से फसलों की रोपाई, सिंचाई व अन्य घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं। यहां तक कि पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
मिथिलेश कुमार मौर्य ने कहा कि खेतों की सिंचाई का माध्यम नहरें भी हैं, लेकिन समय पर कभी भी नहरों में हेड से टेल तक पानी नहीं छोड़ा जाता है। अभी जब धान की रोपाई चल रही है और खेतों में पानी अति आवश्यक है, तो क्षेत्र भर की सारी नहरें पूरी तरह से खाली व सूखी पड़ी हुई हैं। सिंचाई विभाग पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना भूमिका निभा रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में क्षेत्र की आम जनता गहरे संकट का सामना कर रही है। सरकार “सबका साथ, सबका विकास” नारा देने से नहीं थक रही है, जबकि जमीनी हकीकत इस नारे के ठीक विपरीत है।
अशोक कुमार खरवार ने कहा कि, बिजली दुर्व्यवस्था से निजात पाने, नहरों में पानी छोड़ने तथा जानवरों से फसलों की सुरक्षा की मांग को लेकर आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी के समक्ष एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के बैनर तले क्षेत्र की आम जनता शान्तिपूर्वक तरीके से ज्ञापन के माध्यम से अपनी भावनाओं से प्रशासन को अवगत करा रही है ताकि जनहित में मांगों पर विचार करके समस्याओं को अविलम्ब दूर किया जाए अन्यथा आम जनता आन्दोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉमरेड इंदुकुमार शुक्ल ने मांग किया कि, 24 घण्टे बिजली दी जाए और बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या अविलम्ब दूर की जाए; सभी सूखी नहरों में हेड से टेल तक अविलम्ब पानी दिया जाए; छुट्टे पशुओं व जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।
इस अवसर पर काॅमरेड लालता प्रसाद मौर्य, दिलीप कुमार, राजबहादुर विश्वकर्मा, अलगूराम पटेल, राकेश निषाद, तालुकदार, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, रामप्यारे एडवोकेट, सुखराज सरोज, विनोद मौर्य, संतोष कुमार, अंजली, पूनम, चंदा, रामसिंगार दुबे, धीरन निषाद, मनोज विश्वकर्मा, राकेश मौर्य, रामचरन, रवींद्र पटेल, राममिलन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina