23 जुलाई 2024, बदलापुर, जौनपुर। आजादी आंदोलन की गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 118 वीं जयन्ती पर 23 जुलाई 2024 को सल्तनत बहादुर इण्टर काॅलेज बदलापुर के मुख्य गेट के बगल छात्र संगठन- ए.आई.डी.एस.ओ के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आजाद जी की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इस अवसर पर एआईडीएसओ के जिला संयोजक संतोष कुमार प्रजापति ने कहा कि, चंद्रशेखर आजाद देश की आजादी के लिए शहीद हो गये। लेकिन अफसोस है कि आजादी के 77 वर्ष बीतने पर क्रांतिकारियों का सपना आज भी अधूरा है। हमारे देश की सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों व सेवाओं का निजीकरण कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। पूर्ववर्ती सरकारों से लेकर वर्तमान सरकार भी शिक्षा विरोधी नीतियां लागू कर शिक्षा को बर्बाद करती चली आ रही है। भाजपानीत केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति 2020 के द्वारा शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण, व्यवसायीकरण, सांप्रदायीकरण व केंद्रीयकरण को बढ़ावा दे रही है। परिणामस्वरूप स्कूल – कॉलेज – विश्वविद्यालय व्यापारिक केंद्र बनते जा रहे हैं और शिक्षा के उद्देश्य व प्राणसत्ता पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटाले, पेपर लीक जैसी समस्यायें आज चरम पर हैं।
अतः छात्र हितों को लेकर हमेशा संघर्षरत छात्र संगठन- ए.आई.डी.एस.ओ देश के महापुरूषों के क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक ले जाने, सार्वजनिक शिक्षा बचाने व नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने का आह्वान करता है।
इस अवसर पर एआईडीएसओ की अंजली, चंदा, पूनम, संतोष, देवव्रत, अभिषेक, आदि मौजूद रहे।