रामपुर में दो बसों में भीषण टक्कर में तीन यात्रियों की मौत, 50 लोग घायल

194
Three passengers killed, 50 injured in massive collision between two buses in Rampur
यह हादसा रामपुर जिले के मिलक में हाईवे पर हुआ।

रामपुर। यूपी के रामपुर जिले में सोमवार अलसुबह दो बसों की टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाय, इसके साथ ही शवों को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के हादसे की जांच में जुटी हुई है।

डीएम एसपी मौके पर

यह हादसा रामपुर जिले के मिलक में हाईवे पर हुआ। हादसे में दो बसों में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है। हादसा सुबह 4:30 बजे मिलक रामपुर नेशनल हाईवे पर भैरव बाबा मंदिर के पास हुआ। सोमवार की सुबह एक रोडवेज और एक प्राइवेट बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

घायलों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी समेत सीओ ने जायजा लिया। डीएम ने बताया कि निजी बस गलत दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। निजी बस श्रावस्ती जा रही थी। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। नौ लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here