मिशन 2027 को लेकर बीजेपी के रणनीतिकार आज करेंगे मंथन, नड्डा और योगी समेत यह होंगे शामिल

लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए आज राजधानी में भाजपा के दिग्गज रणनीतिकार मंथन करेंगे। बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में होगी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसमें राजनैतिक प्रस्ताव भी पारित करने के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रोडमैप और प्रदेश संगठन के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रुपरेखा भी तय की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के उन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका निधन हुआ है।

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में तीन प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। सबसे पहले राजनैतिक रखा जाएगा, जिसमें केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया जाएगा। इसके अलावा दूसरा आर्थिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसमें प्रदेश के विकास से हुए आर्थिक विकास के साथ ही डबल इंजन की सरकार के बेहतर कार्यों की भी चर्चा होगी। जबकि तीसरे प्रस्ताव के तौर पर सोशल मीडिया को और प्रभावी बनाने से संबंधित रहेगा। दरअसल लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के दौरान शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश सरकार और संगठन ने भी सोशल मीडिया को और सक्रिय रखने के सुझाव आए थे, इसलिए कार्यसमिति की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर ही पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कार्यसमिति में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संगठनात्मक कार्ययोजना को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व नेताओं के समक्ष प्रस्तुतीकरण का माध्यम है। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में तय कार्यक्रम और अभियान प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल व बूथ स्तर पर क्रियान्वित होगें।

बैठक में यह होंगे शामिल

बैठक रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। हालांकि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के पंजीकरण का काम सुबह 9 बजे ही शुरू हो जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश से लेकर नगर पंचायत स्तर तक के नेताओं को बुलाया गया है। इसमें यूपी के केन्द्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, यूपी के केन्द्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, सांसदों, विधायकों, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य को बुलाया गया है लगभग 2500 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा