जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को मुठभेड़ में मार गिराया। कुख्यात अपराधी 24 मुकदमों में वाछित था, जिसे पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। मंगलवार सुबह उसका आमना -सामन पुलिस से हो गया। मुठभेड़ में मारा गया। यह एंकाउंटर बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास हुई, उसके साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। सुमित पर पुलिस ने एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था।
AK-47 के साथ जा रहा था आरोपी
एनकाउंटर के समय सुमित बोलेरो में बैठा था उसके पास AK-47 थी। जौनपुर पुलिस और STF को सुमित की काफी दिनों से तलाश थी। सोमवार रात मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुट गई। इसी दौरान आई बोलेरो को रुकने का संकेत दिया, जिसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए शाहगंज मार्ग पर भागने लगे, पुलिस टीम ने पीछा किया। चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो दुगौली खुर्द की तरफ मोड़ दिया, शाहपुर में ही गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई, घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
सुमित कई जिलों में था वांछित
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सिर में गोली लगने से वह वहीं ढेर हो गया। उसके साथी भागने में सफल हो गए। मौके से पुलिस को एके-47 राइफल, 9 एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं। पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जौनपुर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि जौनपुर के थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के ने अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी, इसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था और वह लगभग 24 मुकदमों में वांछित था। मोनू चवन्नी के उपर कई मुकदमे हत्याओं के भी हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में पंजीकृत है. सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश के लिए एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी, वह आज मार दिया गया।
इसे भी पढ़ें…