बरेली। यूपी के बरेली में प्लाट पर कब्जा करने के लिए दिन दहाड़े सड़क पर गोली चलवाने के मुख्य साजिश कर्ता केपी यादव और सुभाष लोधी को बरेली पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केपी यादव रिठौरा का तो सुभाष लोधी सीबीगंज के अटरिंया गांव का रहने वाला है। एसपी सिटी राहुल भाटी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश कार से विलयधाम के पास से लदपुरा मार्ग की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने पीछा किया तो बिना नंबर की कार में सवार इन लोगों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी की तो ये फायरिंग करने लगे।
रिश्तेदार के यहां लिए थे शरण
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली दोनों के पैर में लगी और वे वहीं गिर गए। तब उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उनसे घटना को लेकर पूछताछ भी की जा रही है। रिठौरा का सभासद व हिस्ट्रीशीटर केपी यादव संभल जिले के चंदौसी में एक रिश्तेदार के यहां शरण लेकर वक्त काट रहा था। चर्चा है कि बरेली पुलिस ने मुखबिरों के दम पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। केपी को शरण देने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
इसे भी पढ़ें…