आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार शाम को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक पोखरी बच्चों के साथ कपड़े धुलने गई महिला के सामने उसकी दो बेटियां पानी में नहाने उतरी देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चली गई, उनके शोर मचाने पर उनकी मां उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाई। उसके शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दो सगी बहनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। यह घटना आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव का है।
ग्रामीणों ने शव निकाला
शुक्रवार शाम को रमेश विश्वकर्मा की पत्नी सरोज बेटी रिया विश्वकर्मा (13) और रानी (11) के साथ नोनरा पोखरी पर गई थीं। वह नहाने व कपड़ा धुलने के लिए पोखरी के किनारे बैठी थीं। तभी उनकी बेटी रिया व रानी पोखरी में डूबने लगी। बेटियों को डूबता देख मां सरोज भी पोखरी में कूदी लेकिन दोनो को पकड़ नहीं सकी। जब तक उन्हें बाहर लाती तब तक उनकी डूबने से मौत हो गई। सरोज पोखरी से बाहर आकर जोर-जोर से शोर मचाने लगी।
इसे भी पढ़ें…