नईदिल्ली। लोकसभा में आज स्पीकर पद के लिए मतदान होने हैं, यह चुनाव एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। ऐसे में विपक्ष के सांसदों के शपथ ग्रहण न करने पर कई सवाल उठ रहे है। यूपी की चर्चित सीट गाजीपुर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल इस बार सपा के टिकट पर सांसद चुनकर संसद गए है। शपथ ग्रहण के लिए तीन दिन पहले दिल्ली पहुंचे अफजाल अंसारी अभी तक शपथ नहीं पाए। इस वजह से वह स्पीकर के चुनाव में वोटिंग से महरूम रहेंगे।
दरअसल उन्हें गैंगस्टर मामले में कोर्ट से सजा मिली है। हालांकि इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गए, उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिली है, लेकिन वह तब तक संसद की किसी भी कार्रवाई, किसी मुददे पर वोटिंग के साथ शपथ ग्रहण नहीं कर सकते जब तक उनकी अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से फैसला नहीं आ जाता।
गैंगस्टर मामले में मिली है सजा
बता दें कि अफजाल अंसारी को गैंगेस्टर मामले में सजा हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन कई शर्तें भी रखीं थीं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी की अपील पर फैसला नहीं आ जाता तब तक वह न तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और न ही सदन में किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं। जबकि इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई की तिथि दो जुलाई नियत है।
इसे भी पढ़ें…