गोदरेज अप्लायंसेज ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के साथ रिसर्च और डेवलपमेंट क्षमताओं को मजबूत किया

बिजनेस डेस्क, मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस की व्यावसायिक इकाई गोदरेज अप्लायंसेज ने पुणे के पिरंगुट में अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट सुविधा का विस्तार किया है। रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन गोदरेज एंड बॉयस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जमशेद एन॰ गोदरेज ने किया। इस रणनीतिक विस्तार का उद्देश्य ब्रांड की डेवलपमेंट और टेस्टिंग संबंधी इन-हाउस प्रयोगशालाओं की मौजूदा क्षमता को दोगुना से अधिक करना है, जिससे इनोवेशन, क्वालिटी और तकनीकी उन्नति को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे

43,000 वर्ग फुट के अतिरिक्त नए क्षेत्र के साथ विस्तारित रिसर्च और डेवलपमेंट सुविधा ब्रांड को संभावित रूप से अपनी जनशक्ति को दोगुना करने में सक्षम बनाएगी । एनएबीएल (NABL) मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं और उन्नत अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ एक अधिक कुशल और मजबूत उत्पाद विकास प्रक्रिया को सक्षम करते हुए यह विस्तार गोदरेज की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। इस तरह उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक और ऊर्जा-कुशल उत्पाद देने की कंपनी की प्रतिबद्धता भी पूरी हो सकेगी। इमारत को भी सस्टेनेबिलिटी के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है – परिसर में प्राकृतिक प्रकाश का अधिकतम उपयोग किया गया है, जिसका उद्देश्य बिजली की लागत में भारी कटौती करना है। कार्यालय स्थल को भी इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इसमें आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सीखना और ज्ञान साझा करना संभव हो सके। नए दौर का ओपन ऑफिस डिजाइन उत्सव और पारदर्शिता को प्रोत्साहित करता है।

‘रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर

इस डेवलपमेंट के बारे में टिप्पणी करते हुए गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा, ‘‘गोदरेज अप्लायंसेज में, हम मानते हैं कि प्रॉडक्ट डेवलपमेंट ही दरअसल हमारे ब्रांड की रीढ़ है। इसलिए, हमने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश किया है। और डेवलपमेंट सेंटर के विस्तार में भी हमारी यही प्रतिबद्धता नजर आती है।’’‘‘रिसर्च और डेवलपमेंट का यह उन्नत सेटअप, जो पिरंगुट में एस्टाब्लिश किया जा रहा है,जिसमें 100 करोड़ तक का निवेश गोदरेज ने किया है, जो हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले शीर्ष-स्तरीय उत्पाद देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस विस्तार के साथ, हम अपने उत्पाद विकास की समय सीमा में तेजी लाने और आने वाले समय में बाजार में और अधिक उन्नत उपकरण पेश करने के लिए तैयार हैं।’

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा