हरदोई में काल बनकर झोपड़ी पर पलटा ट्रक, एक परिवार के आठ लोगों की दबकर मौत

107
Truck overturns on hut in Hardoi, eight people of a family crushed to death
मृतकों में दंपती, उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल हैं।

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक परिवार के लिए बालू बना ट्रक काल बन गया। ट्रक के झोपड़ी पर पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। एक साथ पूरे परिवार की मौत से हर किसी का कलेजा द्रवित हो उठा। मृतकों में दंपती, उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल हैं। इस हादसे में एक बच्ची घायल भी है।

मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर नट बिरादरी के लोग रहते हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11), लल्ला(5), बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी।

चालक और हेल्पर हिरासत में

अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here