अयोध्या। विश्व फलक पर हिन्दू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित अयोध्या की पावन धरती को सुरक्षित करने के लिए एनएसजी यूनिट की स्थापना की तैयारी चल रही है। यहां ब्लैक कैट कमांडो लगातार ड्यूटी करेंगे। दरअसल कई बार सोशल मीडिया पर अयोध्या के मंदिर पर हमले की सूचना उड़ती रहती है। ऐसे में सरकार चाहती है कि अयोध्या की तरफ कभी कोई सपने में भी आंख उठाकर नहीं देखे। एनएसजी यूनिट स्थापना के लिए जमीन की तलाश जारी है। सरकार की मुहर लगते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जमीन की तलाश जारी
अयोध्या जिले में अब तक केंद्रीय सुरक्षा की दो व राज्य सरकार की चार सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। किसी भी वीवीआईपी दौरे पर एनएसजी कमांडो दिल्ली से बुलाए जाते हैं। राम मंदिर निर्माण के बाद जिले में अक्सर वीवीआईपी दौरा होता रहता है साथ ही हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। समय-समय पर अयोध्या आतंकियों के निशाने पर भी रही है, जिसे देखते हुए अब यहां की सुरक्षा को और चुस्त किया जा रहा है। इसके लिए भविष्य में एनएसजी कमांडो की यूनिट यहां स्थापित करने की तैयारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनएसजी की टीम ने जिला प्रशासन से संपर्क करके भूमि चिन्हित करके उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जिस पर तेजी से काम हो रहा है। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या में एनएसजी यूनिट खुलने की सूचना तो है, लेकिन पूरी जानकारी उन्हें नहीं है।
इसे भी पढ़ें..