नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के बाद बाजार झूम उठा। जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने इतिहास रचा, उसी प्रकार बाजार ने भी सोमवार को इतिहास रच दिया। शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर, सेंसेक्स 77000 के पार पहुंचा, निफ्टी 23400 के पार पर पहुंच गया। दरअसल निवेशकों को मोदी की नीतियों पर पूरा विश्वास हैं, इसलिए शपथ ग्रहण के बाद ही बाजार में बहार आ गई।
राहुल ने किया था कटाक्ष
जब एक्जिट पोल में एनडीए के पक्ष में बंपर जीत का अनुमान जताया गया था, तब बाजार झूम उठा और जब नतीजे आए तो उस मुताबिक परिणाम नहीं आया तो बाजार में गिरावट देखने को मिला था। बाजार के उथल— पुथल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी की वजह से निवेशकों के करोड़ों रुपये डूबे हैं। वहीं अब शपथ ग्रहण के बाद जब बाजार फिर एक बार झूम उठा तो राहुल गांधी क्या कहेंगे यह तो शाम तक पता चलेगा, लेकिन निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई।
इसे भी पढ़ें…