बिजनेस डेस्क। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने जेईई एडवांस्ड-2024 के परिणामों में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। एलन के छात्र वेद लाहोटी ने 360 में से 355 (98.61 प्रतिशत) अंकोें के साथ आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। वेद ने जेईई-एडवांस्ड में 64 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। एलन के चार क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है तथा 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टॉप-100 में रैंक प्राप्त की है। इस सफलता का जश्न उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक क्षण पर आल इंडिया टॉपर वेद लाहोटी ने कहा कि कोटा भारत का गुरुकुल है और मेरी इस उपलब्धि में कोटा का बड़ा योगदान है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट एवं यहां के विश्वसनीय शिक्षकों को समर्पित करता हूं।
720 अंकों का परफेक्ट स्कोर
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ही नीट-यूजी 2024 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 26 स्टूडेंट्स ने 720 अंकों परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है तथा 1, 38, 416 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं। इन परिणामों के साथ ही एलन स्टूडेंट्स ने एक ही वर्ष में जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड और नीट-यूजी परीक्षाओं में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कोचिंग जगत में पहली बार इन परिणामों की प्रमाणिकता को अंर्स्ट एण्ड यंग (ईवाय) द्वारा सत्यापित किया गया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम हमारे संस्थान के परिणामों को स्पष्ट एवं पारदर्शी तरीके से दर्शा रहे हैं। ई-वाय सर्टिफिकेशन इस बात की पुष्टि करता है।
36 वर्षों की मजबूत विरासत
एलन की ओर से अत्याधुनिक एआई-आधारित एप शुरू कर 36 वर्षों की मजबूत विरासत को प्रौद्योगिकी की मदद से आगे बढ़ाया जा रहा है और हजारों स्टूडेंट्स की मदद की जा रही है। इन असाधारण परिणामों के साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने अपनी अकादमिक उत्कृष्टता को और अधिक मजबूत किया है और जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड और नीट में शीर्ष रैंक प्राप्त की है। आगे भी देश के स्टूडेंट्स के कॅरियर बनाने का सिलसिला इसी उत्साह से जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें…
- होण्डा रेसिंग इंडिया के कवीन क्विंटल ने जापान में 2024 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
- सगाई की अंगूठी पसंद नहीं आई तो फंदे से लटककर युवती ने दी जान, घर में मचा कोहराम
- भारत ने बरकरार रखी जीत की लय: सबसे छोटा स्कोर भी नहीं बना सका पाकिस्तान, 6 रन से हारा