जौनपुर। शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नया शोध भवन बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए 20 करोड़ खर्च किया जाएगा। दरअलस शोध भवन के लिए प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) से 20 करोड़ विश्वविद्यालय को मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस पैसे से परिसर में नए शोध भवन का निर्माण कराएगा। इसमें उच्च स्तर की शोध की सुविधा होगी। पीएम उषा से मिला पैसा शोध और छात्र सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा। इससे ढांचागत सुधार और शोध अनुसंधान की जरूरतों को पूरा करने में भरपूर मदद मिलेगी।
पीएम उषा से मिला बजट
विवि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत मल्टी डिस्पलेनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के रूप में यह बजट मंजूर हुआ है। शोध भवन में उपकरण के साथ आधुनिक लैब आदि की सुविधा मिलेगी। इस राशि से ढांचागत विकास, भवनों के रखरखाव, शोध उपकरणों की खरीद, शोध केंद्र स्थापित की जाएगी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया की शोध केंद्र की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इस केंद्र की स्थापना से विद्यार्थी एवं संकाय को शोध में राहत मिलेगी। संजय राय, वित्त अधिकारी, पूविवि का कहना है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शोध भवन बनाने के लिए पीएम उषा से 20 करोड़ मिला है। विश्वविद्यालय भी अपने मद से खर्च कर परिसर में ही नए शोध भवन का निर्माण कराएगा। जिसमें वैज्ञानिकों और छात्रों को शोध में बेहतर सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें…