आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: ट्रक ने बस को मारी टक्कर, छह लोग जिंदा जले, 32 घायल

202
Major accident in Andhra Pradesh: Truck hits bus, six people burnt alive, 32 injured
हादसे में मृतकों में बस और लॉरी के दोनों ड्राइवरों के अलावा 4 यात्री शामिल हैं।

बापटला। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसकी वजह से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, हादसे के बाद 32 लोग निकलने में सफल हो गए, वहीं 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादस की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।

बस में सवार थे 42 लोग

पुलिस से​ मिली जानकारी के अनुसार,प्राइवेट बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास बस की टक्कर एक लॉरी से हो गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घायलों ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 42 लोग सवार थे। इस हादसे में मृतकों में बस और लॉरी के दोनों ड्राइवरों के अलावा 4 यात्री शामिल हैं।

बापटला  के रहने वाले थे मृतक

हादसे में सभी मृतक बापटला जिले के रहने वाले थे। मृतकों में 35 वर्षीय बस ड्राइवर अंजी, 65 वर्षीय उप्पगुंडुर काशी, 55 वर्षीय उपगुंडुर लक्ष्मी, 8 साल की मुप्पाराजू ख्याती साश्री राम की बच्ची भी शामिल है। दो मृतकों की जानकारी नहीं मिली है। उनकी शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं। घायलों को पहनले चिलकलुरिपेट शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए गुंटूर रेफर कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here