जौनपुर। लोकसभा चुनाव में जौनपुर का समीकरण दिन— प्रतिदिन बदलती जा रही हैं, पहले पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय की पत्नी शशीकला रेड्डी के पक्ष में माहौल बनता नजर आया,लेकिन उनका टिकट कटने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हुआ। अब धनंजय सिंह के बीजेपी को समर्थन देने के एलान के बाद से सपा और बसपा की मुश्किल बढ़ती नजर आने लगी। अब ठाकुर वोटरों के बंटवारा रूकने के साथ ही धनंजय के समर्थकों का भाजपा को वोट देने के एलान से मामला रोचक हो गया।
बीजेपी को मिलेगी मजबूती
बाहुबली नेता धनंजय सिंह के इस कदम से जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को सियासी लाभ हो सकता है। धनंजय सिंह ठाकुर जाति से आते और समाज में अच्छी खासी पकड़ और धमक भी रखते हैं। बीजेपी ने जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर चुनाव छठे चरण में 25 मई को होगा। धनंजय सिंह ने बैठक में कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए सभी लोग बीजेपी पार्टी को वोट करें। हम लोग जनता की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए हमारे ऊपर केस मुकदमे दर्ज होते हैं। गरीब जनता के लिए लड़ना ही हमारा लक्ष्य है। साल 2002 के चुनाव में हम लगभग सभी राजनीतिक दल के पास टिकट के लिए गया था, लेकिन किसी ने टिकट नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें…