युवक को बचाने में गिरी बाइक: दंपति समेत तीन लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

91
Bike fell while saving a young man: Three people including a couple died, chaos in the house
थरौली गांव में एक युवक बीच रास्ते में टहल रहा था।

एटा। यूपी के एटा जिले में सोमवार दोपहर हुए भीषण हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। परिजन को सूचना दी गई है।हादसा मलावन थाना क्षेत्र के थरौली गांव में हुआ। मूल रूप से हाथरस जिले के हसायन निवासी गुलशेर के बेटे गुल मोहम्मद (50) की कन्नौज में ससुराल में है। सुबह वह अपने भाई निजाम (35) और पत्नी नगमा (33) के साथ शादी में शामिल होने ससुराल जा रहा था।

तीन लोगों की मौत

थरौली गांव में एक युवक बीच रास्ते में टहल रहा था। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here