एंजेल वन ने कंपनी के विकास के लिए क्यूआईपी के माध्यम से 15,000 मिलियन जुटाए

166
Angel One raises Rs 15,000 mn via QIP for company growth
गहरी पैठ के साथ पूंजी बाजार से जुड़े माहौल में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।

बिजनेस डेस्क। फंड जुटाने पर टिप्पणी करते हुए, एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर ने कहा, ‘‘क्यूआईपी के माध्यम से 15,000 मिलियन रुपए जुटाने में मिली कामयाबी हमारी अब तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस तरह हम बिजनेस के भविष्य के विकास पथ के लिए पूंजी जुटा सके हैं, जिससे इंडस्ट्री में हमारी स्थिति मजबूत होती है। हाल के वर्षों में डिजिटलीकरण के कारण मजबूत विजन और गहरी पैठ के साथ पूंजी बाजार से जुड़े माहौल में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।

बाजार हिस्सेदारी

हम भारतीय खुदरा निवेशकों की निरंतर भागीदारी देख रहे हैं, जैसा कि हमारे प्रदर्शन मेट्रिक्स से भी यही साबित होता है। ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की गति, ऑर्डर की संख्या, औसत दैनिक टर्नओवर, टर्नओवर बाजार हिस्सेदारी और वित्तीय प्रदर्शन जैसे प्रमुख संकेतक लगातार नए मानक कायम कर रहे हैं। मैं अपने सभी निवेशकों और हितधारकों का आभारी हूं कि उन्होंने हमारे दृष्टिकोण पर भरोसा जताया है। हम इस विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं, और मुझे विश्वास है कि हम अवसरों का लाभ उठाने और अपनी कंपनी को सफलता दिलाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here