नईदिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी से युवाओं का मोहभंग होता जा रहा है, उसकी रणनीतियों की वजह से उसके युवा नेता एक-एक करके साथ छोड़ रहे है। विजेंद्र सिंह ने बुधवार को भाजपा ज्वाइन कर लिया। उन्हें मथुर से हेमामालिनी के खिलाफ मथुरा से लड़ाने की चर्चा थी।बता दें कि विजेंदर सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था लेकिन वो हार गए थे।
उनका नाम पिछले कुछ दिनों से मथुरा से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में था, जहां से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी फिर से चुनाव लड़ रही हैं।विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है।भाजपा में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा देश के विकास और लोगों की सेवा के लिए मैं आज भाजपा में शामिल हुआ हूं।
देश को दिलाया था पहला पदक
बॉक्सर विजेंदर कुमार ने देश को ओलपिंक में बॉक्सिंग में पहला पदक जिताया था। विजेंदर सिंह का जन्म 29 अक्टूबर, 1985 को हरियाणा के भिवानी में हुआ। पिता नाम महिपाल सिंह बेनीवाल है। जो हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर रहे। उनकी मां गृहणी हैं। विजेंद्र बेहद निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े हैं। विजेंद्र सिंह ने अपनी शुरुआती पढाई भिवानी से ही पूरी की है। उन्होंने भिवानी के कॉलेज से स्नातक की पढाई की। विजेंद्र सिंह को कॉलेज के दिनों से ही मुक्केबाजी और कुश्ती का शौक था, वह इसकी प्रैक्टिस भिवानी बॉक्सिंग क्लब में करते थे। उन्होंने कोचिंग का प्रशिक्षण भारतीय बॉक्सिंग कोच गुरबक्श सिंह संधू से लिया हैं।
इसे भी पढ़ें…
- जौनपुर से वाराणसी और लखनऊ का सफर होगा सुगम, मेमू स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल तक के लिए शुरू
- एलन लखनऊ के मेगा ओरियंटेशन में शामिल हुए 4 हजार स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स एक्सपर्ट्स ने समझाया एलन सिस्टम
- बड़ी सफलता: सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में नौ नक्सलियों को मार गिराया, बड़ी संख्या में हथियार बरामद