हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया,यहां एक महिला को उसकी बेटी ने एक युवक के साथ रंगरलियां मनाते हुए देख लिया इसके बाद अपने पाप को छिपाने के लिए बेटी को काट डाला। यह मामला हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर में रविवार शाम छह वर्षीय बच्ची काव्या की हत्या का खुलासा कर दिया है। बच्ची ने अपनी मां सुरेखा को उसके सगे भतीजे अंकित के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और उसने पिता से यह बात बताने की बात कही थी। जिसके बाद गुस्से में मां सुरेखा ने ही हंसिया (दंराती) से उसे काट डाला। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
फोरेंसिक टीम ने की जांच
गांव निवासी राजीव कुमार की छह वर्षीय बेटी काव्या की रविवार की शाम अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। बच्ची की हत्या की सूचना के बाद पुलिस के होश उड़ गए। एएसपी राजकुमार अग्रवाल और सीओ आशुतोष शिवम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। देर रात तक हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस जांच करती रही। यह हत्याकांड पुलिस को पहले तंत्र विद्या से जुड़ा मामला लग रहा था। सुबह करीब 10 बजे एसपी अभिषेक वर्मा गांव पहुंचे और मामले की गहनता से जांच कराते हुए सर्विलांस, एसओजी, फोरेंसिक और पुलिस की चार टीमों का गठन किया।
घर से ही मिले हत्या के सबूत
फारेंसिक टीम की जांच में करीब एक बजे पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे, तो उन्होंने गांव से हापुड़ के लिए रवाना हुए एसपी अभिषेक वर्मा को जानकारी दी। सबूत मिलने के बाद बीच रास्ते से ही एसपी वापस गांव पहुंच गए। वहां उन्होंने मौके पर मिले सबूतों के आधार पर ही मृतक बच्ची की मां सुरेखा और ताई, मृतका के तहेरे भाई अंकित को हिरासत में ले लिया।
जांच के दौरान फारेंसिक टीम को मृतका के घर और खंडहर तक खून के छींटे पड़े मिले। जिसके बाद टीम ने एसपी की अगुवाई में पूरे घर की गहनता से जांच की। रसोईघर में ताजा चौका लगाया गया था। इसके अलावा पूरे घर को धोया गया था। केमिकल से जांच की गई तो घर में रसोई, कमरे और नाली में खून मौजूद मिला। दरांती को भी पुलिस ने बरामद कर दिया। हिरासत में लेकर सुरेखा और अंकित से गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इसे भी पढ़ें…