लखनऊ में फर्जी दस्तावेज से करोड़ों का घोटाला करने वाला आप नेता रोहित गिरफ्तार

145
AAP leader Rohit, who scammed crores of rupees through fake documents in Lucknow, arrested
आप के सभी बड़े ओहदे पर बैठे नेता भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप में जेल का काट रहे है।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ जालसाजी कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले आरोपी आम आदमी पार्टी यानि आप के पूर्व जिलाध्यक्ष और सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे रोहित श्रीवास्तव को जेल भेज दिया। रोहित जिस कंपनी में नौकरी करता था।

वहां के मालिकों को फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों के फ्लैट बेच रुपये हड़प लिए थे।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप ने बताया रोहित शारदानगर एलडीए कालोनी आशियाना का रहने वाला है। वह मेसर्स रेडिएंट बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कई सालों से नौकरी करता था। कंपनी मालिकों को विश्वास में लेकर करीबी बना था। एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया भरोसा करने का लाभ उठा रोहित ने बोर्ड रेजुलेशन मीटिंग का फर्जी प्रपत्र तैयार किया। बता दें कि आप के सभी बड़े ओहदे पर बैठे नेता भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप में जेल का काट रहे है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया

दस्तावेज चुराकर किया था फर्जीवाड़ा

मेसर्स रेडिएंट बिल्डकान कंपनी से संबंधित मरीना हाइट्स अपोजिट किला चंडीगढ़ खरड रोड में कई फ्लैट, शोरूम और भूखंड बेच दिए। यह संपत्ति बेच करोड़ों रुपये हड़प अपनी पत्नी और साथी अंकित श्रीवास्तव की मदद से ठिकाने लगा दिए ।इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि रोहित ने अमौसी में कंपनी के कार्यालय में फर्म से संबंधित मरीना हाइट्स परियोजना की मूल प्रतियां और कुछ मोहरें चोरी की थी। उसी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की थी।रोहित जब सरोजनीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी था तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लखनऊ में उसके पक्ष में वोट मांग जनसभा को संबोधित किया था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here