मैनपुरी। शादी के बाद हर किसी के मन में सुहागरात को लेकर करोड़ों खुशियां रहती है,यदि सुहागरात के दिन ही दुल्हन ऐसा कुछ कह दे कि दूल्हे के मन की सारी खुशियां हवा में उड़ जाए तो सोचो उसके मन पर क्या बितेगी। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मैनपुरी जिले में सामने आया, यहां सुहागरात के दिन ही दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि वह तो अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी,इसलिए मुझसे दूर रहो।
नवविवाहिता की बात सुनकर दूल्हा हक्का- बक्का रह गया। दुल्हन ने पति को हाथ तक नहीं लगाने दिया। इसके बाद यह बात जब दूल्हे के घर वालों को लगी तो हर कोई स्तब्ध रह गया कि यदि इसे प्रेमी के साथ ही रहना था, शादी किसलिए की। इसके बाद मामला दुल्हन के मायके पहुंचा तो उसके परिजनों ने पुलिस से आरोपी युवक की शिकायत कर दी,इसकी जानकारी होते ही दुल्हन भड़क गई, मामला कोर्ट तक पहुंचा तो उसने साफ शब्दों में कह दिया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रह सकती है। इसके बाद वह प्रेमी के साथ चली गई, मायके वाले और ससुराल वाले उसे देखते रह गए।
सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 28 फरवरी को जसवंत नगर निवासी युवक के साथ की थी। शादी की पहली रात ही युवती ने पति को अपने प्रेमी के बारे में सारी सच्चाई बता दी। कहा कि वह प्रेमी के अलावा किसी के साथ नहीं रह सकती।उसका सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति और ससुरालीजन ने इस बारे में मायके पक्ष के लोगों को बताया। मायके वालों ने युवक की शिकायत थाने पर की तो इसी बात पर नवविवाहिता भड़क गई। बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तो वहां युवती ने मजिस्ट्रेट से प्रेमी के साथ रहने और जाने की बात कही। कोर्ट ने नव विवाहिता के बालिग होने की बात कहते हुए स्वेच्छा से कहीं भी जाने के आदेश दिए।
इसे भी पढ़ें…