इंडिया गठबंधन:अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीट देने का​ किया एक तरफा एलान, सपा प्रमुख दीदी को भी मनाएंगे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बना​ विपक्षी दलों के गठबंधन पर वैसे तो खतरे के बादल मडरा रहे है, लेकिन यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवार को लेकर फंसा पेंच सुलझता नजर आ रहा है। शनिवार को अखिलेश यादव ने बताया कि कांग्रेस को 11 सीटें दी गई है। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।अलिखलेश यादव ने दावा किया कि वह गठबंधन में रहने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी राजी करेंगे।

शनिवार को अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा- कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।

कांग्रेस ने नहीं की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश यादव के फैसले से कांग्रेस पार्टी के अहसमत होने की खबर है। कहा जा रहा है कि यह फैसला अखिलेश यादव का है न कि कांग्रेस का। हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी नेता का इस पर बयान नहीं आया है। 17 जनवरी को सीटों के बंटवारे पर दिल्ली में गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और सपा के बीच बैठक हुई थी, लेकिन बैठक में कोई नतीजे नहीं निकल सका था। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सपा के साथ एक और बैठक होनी है। बात नहीं बनी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे अखिलेश यादव के साथ बात करेंगे।

25 सीटें मांग रही कांग्रेस

नाम न छापने की शर्त पर एक कांग्रेस नेता ने बताय कि पार्टी ने तो सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी के निर्देश​ दिए है,यदि गठबंधन होता है तो उसे कम से कम 25 सीटें चाहिए। सीटों को लेकर हुई इन बैठकों में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सलमान खुर्शीद, आराधना मिश्रा मौजूद रहीं। वहीं, सपा की ओर से रामगोपाल यादव, जावेद अली खान और उदयवीर सिंह उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, यूपी की हर एक सीट को लेकर चर्चा हुई। जीत की हर संभावना को टटोला गया। कांग्रेस रायबरेली, अमेठी के अलावा प्रतापगढ़, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, इलाहाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद की सीटों पर लड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina