नईदिल्ली। इस वर्ष अब ठंड सितम ढाने लगी है। कोहरे और ठंड ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। गुरुवार को आधे से ज्यादा भारत में घना कोहरा छाया रहा, वहीं उत्तर भारत के छह राज्यों में भयंकर शीतलहर पड़ रही है। आलम यह है कि लोग घरों में रजाई और अलाव के सहारे जीवन काट रहे है। सर्द हवाओं के व जह ससे गलन और सता रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के चार राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने एनसीआर में 26 जनवरी तक मध्यम स्तर का, जबकि पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत में अगले पांच दिन घना से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है।
277 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित
कोहरे और खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से संचालित होने वाली 277 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि 15 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की 75 ट्रेनें पांच घंटे तक की देरी से चलीं। शीतलहर के कारण हरियाणा में पहली से पांचवीं कक्षा तक की छुट्टियां 27 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में फिलहाल उतनी ठंड नहीं पड़ रह जितनी उत्तर भारत के राज्य में देखने को मिल रही है।
ठंड से स्कूली बच्चे की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को ठंड लगने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई है। मो. कुर्बान उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघोमझौली, बोचहां का छात्र था। कक्षा के दौरान ठंड लगने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद शिक्षक ने ऊनी कपड़े पहनने के लिए उसे घर भेजा भेजा था। घर पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीएचसी में छात्र की मौत हो गई। वहीं, रात के तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में शुक्रवार से रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पंजाब में कई जगहों पर बेहद घना कोहरा पड़ेगा। साथ ही शीतलहर भी चलेगी। पटियाला में बुधवार सुबह मात्र 25 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। वहीं, लुधियाना व अमृतसर में 50-50 मीटर की रही। आने वाले दिनों में भी यही हाल रहने की संभावना जताई गई है।
इसे भी पढ़ें..