नईदिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार फिर एक बड़े घोटाले में फंसती जा रही है। अब उसकी सबसे प्रिय योजना मोहल्ला क्लीनिक उसके गले की फांस बनती नजर आ रही है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में घोटाला हुआ है। वहां फर्जी टेस्ट हुए हैं। एक दिन में 500-500 मरीज कैसे देख लिए? मोहल्ला क्लीनिक का सीसीटीवी दिखाया जाए। ये इनकी ईमानदारी का नया किरदार है। ये जांच की आंच से घबरा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों की फर्जी मौजूदगी दिखाई गई है।
भाजपा ने बोला हमला
भाजपा प्रवक्ता ने आप सरकार को घेरते हुए कहा कि बवाली अब सवाली हो गए हैं। उलटा चोर कोतवाल को डाटे वाली बात हो रही है यह तो। जहां तक तकनीकि बात है तो वो न्यायालय क्यों नहीं गए। केजरीवाल जी का वहां जाने से बचना यह प्रमाणित करता है कि वह इस जांच की आंच से बच नहीं सकते हैं। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि क्या मोहल्ला क्लीनिकों में सीसीटीवी हैं? अगर सीसीटीवी था, तो एक दिन में मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले 500 से ज्यादा मरीजों की फुटेज होनी चाहिए।
एक दिन में 500 मरीज देखे
उन्होंने आगे कहा कि ये जो तथाकथित मोहल्ला क्लीनिक थी इसके अंदर जांच की व्यवस्था की गई थी। इस प्रकार के तथ्य सामने आए हैं कि एक दिन में 500 मरीज देखे गए हैं जबकि मोहल्ला क्लीनिक का औपचारिक समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक है। 240 मिनट में किसी ने अगर 533 मरीज देख लिए तो इसका मतलब आधे मिनट में एक मरीज देखा गया है। इतने समय में तो आदमी मंदिर में दर्शन भी नहीं कर पाता है जितने समय में डॉक्टर ने रोग को समझकर उसका निदान-समाधान सब लिख दिया। ये ईमानदारी का नया किरदार है। बात दे कि पहले शराब नीति, इसके बाद सीएम हाउस के निर्माण में धांधली अब मोहल्ला क्लीनिक ने केजरीवाल सरकार बुरी तरह घिर गई। केजरीवाल इतने घोटालों के बाद भी ईडी के सामने पेश होने से बच रहे है।
इसे भी पढ़ें…