बहराइच में बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत, कई घायल

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार सुबह आठ बजे डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Know about Shri Ram devotee Shabnam wearing hijab

बस लुधियाना से बलरामपुर यात्रियों को डेकर जा रही थी। बस जैसे ही कोतवाली देहात के बहराइच श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही चावल लड़ी ट्रक के टकरा गई। हादसे के बाद चारों ओर से चीख पुकार सुनाई देने लगी।

जिलाधिकारी मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेने के साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि गिलौला सीएचसी नजदीक होने के कारण वहां घायल भर्ती कराए गए हैं। एक घायल कोतवाली देहात के गोबरेपुरवा निवासी सूरज (10) पुत्र मनीराम को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक कहां के हैं, अभी पहचान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina