लखनऊ। दुष्कर्म के आरोप में 25 वर्ष की सजा काट रहे भाजपा विधायक रामदुलार की विधानसभा समाप्त हो गई। अब वह विधायक नहीं रहे,उनकी पहलचान केवल बलात्कारी के रूप मे ही होगी।विधानसभा सचिवालय ने दुद्धी सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। रामदुलार को 15 दिसंबर को सजा सुनाई गई थी। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत दो वर्ष से अधिक की सजा होते ही रामदुलार की सदस्यता स्वतः समाप्त हो गई थी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने 15 दिसंबर से पद रिक्त घोषित कर दिया है।
छह माह के अंदर होगा उपचुनाव
कोर्ट का फैसला आने के बाद विधानसभा की ओर से सीट रिक्त घोषित करने की सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को भी भेज दी है। अब निर्वाचन आयोग की ओर से दुद्धी सीट पर उप चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी। नाबालिग से दुष्कर्म में सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 15 दिसंबर को 25 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
साथ ही दस लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें रामदुलार गोंड को मुख्य आरोपी बनाया गया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में रामदुलार को भाजपा से टिकट मिला और वह जीत गया, फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म मामले की सुनवाई एमएपी-एमएलए कोर्ट में शुरू हुई।
इसे भी पढ़ें…
- सावधान फिर कोरोना रूपी नाग उठा रहा फन, अब तक 11 राज्यों में मिले संक्रमित
- आदित्य ओम की फिल्म “बंदी” का ट्रेलर लॉन्च, मार्च में होगी रिलीज
- पेनियरबाय की रिपोर्ट अर्धशहरी और ग्रामीण रिटेल काउंटर्स में असिस्टेड ई-कॉमर्स में 91 प्रतिशत की वृद्धि