बिजनेस डेस्क। देश का सबसे प्रतिष्ठित सीएसआर अवार्ड समारोह दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 संपन्न हुआ। दी सीएसआर जर्नल द्वारा आयोजित सीएसआर पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहें। द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे प्रतिष्ठितअवॉर्ड समारोह है, जो मुंबई के आइकोनिक सेंटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित किया गया। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस का ये अवार्ड्स समारोह छठा संस्करण रहा। इस साल भी हमारे पुरस्कारों का विषय युवा सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘इंडिया फर्स्ट’ था। सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को अपने सामाजिक कामों के लिए सोशल इम्पैक्ट पुरस्कार 2023 के लिए एंबेसडर दिया गया।
डॉ श्रीकांत शिंदे को मिला अवार्ड
दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 में देश के तमाम ब्यूरोक्रेट, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा, कलाकारों व छात्रों सहित 600 से अधिक लोग शामिल हुए। इस समारोह में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे को अपने सामाजिक और सीएसआर इनिशिएटिव्ज़ के लिए सोशल इम्पैक्ट पुरस्कार 2023 के लिए सीएसआर जर्नल एंबेसडर दिया गया। वहीं महाराष्ट्र सरकार के वन, सांस्कृतिक व मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को सीएसआर जर्नल चैंपियन ऑफ गुड गवर्नेंस अवार्ड 2023 से नवाज़ा गया। दी सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कारमें कॉरपोरेट और सामाजिक जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीएसआर के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है।
इसे भी पढ़ें….