बिजनेस डेस्क । भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद ने 8 दिसंबर को एक थॉट लीडरशिप सेमिनार और थीमैटिक फैशन शो का आयोजन किया। वहीं, 8 और 9 दिसंबर, 2023 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कोलाबा मुंबई में एचएसबीसी द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट हैंडमेड इन इंडिया (एचएमआई) के तहत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद हैंडमेड इन इंडिया परियोजना में कार्यान्वयन भागीदार है। छह क्लस्टर – असम में कामरूप, उड़ीसा में बरगढ़, गुजरात में भुज और सुरेंद्रनगर, मध्य प्रदेश में महेश्वर और तमिलनाडु में सेलम को हैंडमेड इन इंडिया परियोजना के तहत समर्थन और सहायता प्रदान की जा रही है।
हस्त शिल्पकारों ने हिस्सा लिया
प्रदर्शनी में एचएमआई परियोजना के अंतर्गत शामिल छह समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए। कुल 25 स्टॉल लगाए गए, जिनमें ईडीआईआई-प्रशिक्षित दस्तकारों और हस्त शिल्पकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, श्री रोमित सेन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी, एचएसबीसी इंडिया और सम्मानित अतिथि सत्य प्रसाद वर्मा, अतिरिक्त कपड़ा आयुक्त और कपड़ा समिति, मुंबई के सीईओ द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ईडीआईआई के डायरेक्टर जनरल, डॉ. सुनील शुक्ला; डॉ. रमन गुजराल, डायरेक्टर, परियोजना विभाग (कॉर्पोरेट), ईडीआईआई और सरकारी मंत्रालयों/विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और प्रसिद्ध संगठनों के कॉर्पोरेट नेता और उद्यमी भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें….