बिजनेस डेस्क। प्रीमियम मिड-साइज़ 350सीसी मोटरसाइकिल सेगमेन्ट में अपनी स्थिति का मजबूत बनाते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज नई रेट्रो-क्लासिक सीबी350 का लॉन्च किया। टेक्नोलॉजी और परफोर्मेन्स के शानदार संयोजन तथा टाईमलैस क्लासिक डिज़ाइन में तैयार की गई होण्डा सीबी350 को रु 1,99,900 की विशेष कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया गया है। उपभोक्ता अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप्स पर इस मोटरसाइकिल की बुकिंग कर सकते हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
उपभोक्ताओं को राइडिंग का आनंद
होण्डा की नई प्रीमियम बिगविंग मोटरसाइकिल पेश करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘नई सीबी350 के लॉन्च के साथ अपनी मिड-साइज़ 350सीसी मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह गर्व के साथ होण्डा के सीबी डीएनए की समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाते हुए उपभोक्ताओं को राइडिंग का आनंद प्रदान करेगी।
हमें विश्वास है कि इस रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल का लॉन्च नए उपभोक्ताओं को तेज़ी से बढ़ते सीबी परिवार में शामिल होने के लिए उत्साहित करेगा।’’ नई सीबी350 के लॉन्च पर बात करते हुए योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘नई सीबी350 का लॉन्च हमारे तेज़ी से विकसित होते प्रीमियम मोटरसाइकल बिज़नेस वर्टिकल में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है।
अपने लॉन्च के बाद से होण्डा की मिडल-वेट 350सीसी मोटरसाइकिलों ने विभिन्न मार्केट्स के उपभोक्ताओं को खूब लुभाया है। प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप्स के व्यापक नेटवर्क के साथ, हमें विश्वास है कि नई सीबी350 खरीदारों को रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें..