रिश्तों का कत्ल:देवर के प्यार में अपने सुहाग को मरवा डाला, ऐसे खुला भेद

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले से रिश्तों के कत्ल की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे पढ़कर किसी को भी रिश्तों से विश्वास उठ जाएगा। यहां एक महिला ने देवर के प्यार में पड़कर अपने ही सुहाग को उजार दिया। वह देवर के इश्क में इस तरह फना थी कि अपने बसे बसाए घर को उजाड़ने से एक बार भी नहीं हिचकी। साजिश के तहत महिला के प्रेमी ने उसके पति को अपने घर बुलाकर पहले जमकर शराब पिलाई इसके बाद अपने भांजे के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को गन्ने के खेत में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

 

Murder of relationships: Got her husband killed out of love for her brother-in-law, this is how the secret got revealed
पुलिस ने यादराम और पूनम को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

गन्ने के खेत में फेंका था शव

22 अक्टूबर को हुई हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह ने बताया कि प्रेम सिंह का शव 28 अक्तूबर को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गांव सनाय और बसंतनगर के बीच गन्ने के खेत में मिली थी। शव की हालत इतनी खराब हो गई थी कि शिनाख्त नहीं हो पाई, इसके बाद पुलिस ने मजबूरी में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई थी। गले में चादर का टुकड़ा भी कसा मिला था। परिवार वालों ने कपड़े और फोटो देखकर शव की प्रेम सिंह के रूप में पहचान की थी।

Murder of relationships: Got her husband killed out of love for her brother-in-law, this is how the secret got revealed
अब दोनों पूरी उम्र जेल में गुजारेंगे।

ऐसे में पकड़ आए आरोपी

शव की पहचान होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ में पता चला कि मृतक प्रेम सिंह के फुफेरे भाई यादराम का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान उसके पूनम से प्रेम संबंध हो गए। मालूम हुआ कि यादराम बरेली के थाना बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर का रहने वाला है।पुलिस ने यादराम और पूनम को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

इसे भी पढ़ें..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina