उन्नाव में किसान की हत्या कर सिर झाड़ियों में फेंका, धड़ लापता, पुलिस कर रही तलाश

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले से गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई हैं, यहां एक किसान की बेरहमी से हत्या करके उसके शरीर को काटकर यहां- वहां फेंक दिया गया है। अभी तक किसान का केवल सिर ही मिला है, उसके शरीर के बाकी हिस्से अभी गायब है। एएसपी और सीओ के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

आशनाई में हत्या का शक

पुलिस ने इस हत्या के पीछे आशनाई या पुरारी रंजिश मानकर चल रही हैं। गांव से तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव अमिलिहाखेड़ा निवासी रामबिलास रावत (55) खेती करता था।वह बटाई पर खेती करने के साथ ही फसल काटने का ठेका भी लेता था। इस समय उसने गांव के मजरा मवई निवासी अजय सिंह के खेत में धान की फसल काटने का ठेका लिया था। रामबिलास तालाब किनारे स्थित खेत में मचान बनाकर रात में रुकता था।

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

25 अक्तूबर को वह खेत से अचानक लापता हो गया। 26 अक्तूबर को सुबह घर न पहुंचने पर पत्नी शेष कुमारी व परिजनों ने तलाश की, लेकिन दो दिन तक रामबिलास का कहीं पता नहीं चल सका। पत्नी ने 28 अक्तूबर को पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। तब से पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

झाड़ियों में मिला सिर

गुरुवार शाम करीब पांच बजे खेत से 200 मीटर और मृतक के घर से दो किलोमीटर दूर मवई-अमिलिहाखेड़ा मार्ग पर अंबरवीर तालाब के पास चरवाहों ने पुआल के पास रामबिलास के खून लगे कपड़े और झाड़ियों में कटा हुआ सिर मिला तो गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। प्रभारी एसओ योगेंद्र प्रताप सिंह ने जांच की, तो झाड़ी के बीच ही पसली, हाथ की हड्डी और रीढ़ का टुकड़ा मिला। बाकी धड़ का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने खेत में जमा किए गए पुआल से उसके कपड़े बरामद किए हैं।

एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ दीपक सिंह, फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड के साथ पहुंचे और जांच की। एएसपी ने बताया कि हत्या चार-पांच दिन पहले की गई है। हत्या में किसी नजदीकी के शामिल होने का अनुमान घटना में किसी नजदीकी के शामिल होने का अनुमान है। मृतक के धड़ व अन्य अंगों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमों को लगाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina