पंजाब में ट्रक और तेल कैंटर के बीच कार हुई चकनाचूर, बच्चे समेत छह की मौके पर मौत

166
Car shattered between truck and oil canter in Punjab, six including child died on the spot
मृतकों को कार से निकालने के निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पंजाब। पंजाब में गुरुवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों हृदय कांप उठा घटनास्थल को देखकर।यह हादसा पंजाब के सुनाम में हुआ। एक कार सवार लोग तेल टैंकर और ट्रक के बीच में फंस गए इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों को कार से निकालने के निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सभी मालेरकोटला में बाबा हैदर शाह की दरगाह पर माथा टेक कर सुनाम लौट रहे थे। सुनाम के पास कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। कार दोनों वाहनों के बीच पिस गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के​ लिए भिजवा दिया।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here