लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को सुविधाओं से परिपूर्ण किये जा रहे हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव द्वारा लखनऊ मण्डल से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की स्वीकृति
लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को हाईटेक लैब उपलब्ध कराने की श्रंखला में सरकार द्वारा लखनऊ मण्डल से एक साथ 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है,
जो लखनऊ मण्डल के राजकीय विद्यालयों को विज्ञान के क्षेत्र में मिलने वाली सबसे बड़ी सुविधा के रूप में नज़र आएगी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित राजकीय विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के लिए शासन व विभाग द्वारा बज़ट भी निर्गत कर दिया गया है।
प्रत्येक चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तीन शिक्षकों को अटल टिंकरिंग लैब को संचालित करने के लिए अटल टिंकरिंग लैब सेवा प्रदाता द्वारा विशेष प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित भी किया जाएगा जिससे वे अपने विद्यालय में स्थापित होने वाले हाईटेक अटल टिंकरिंग लैब का सुगम संचालन कर सकें।
अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के निर्देश
दी गई जानकारी में बताया गया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह द्वारा भी लखनऊ मण्डल के सभी जनपदों (लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव) के जिला विद्यालय निरीक्षकों को शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने जिलों के चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के निर्देश अग्रसारित कर दिए हैं। डॉ. दिनेश कुमार ने लखनऊ मण्डल के विद्यालयों की जिलेवार सूची भी बताई, जो इस प्रकार है:
लखनऊ जनपद से 5 कॉलेज
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,चिनहट लखनऊ
राजकीय इण्टर कॉलेज सैरपुर लखनऊ
अभिनव विद्यालय करौरा मोहनलालगंज,लखनऊ
राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज,नरही,लखनऊ
सीतापुर जनपद से सर्वाधिक 10 कॉलेज
राजकीय इण्टर कॉलेज,बाँसुरा, सीतापुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,नेरी,सीतापुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनियामऊ,सीतापुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, सीतापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,जुदौरा पचदेवरा चौबे, सीतापुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,इमलिया सुल्तानपुर, सीतापुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,ममदापुर,सीतापुर, राजकीय इण्टर कॉलेज,जनुआ, सीतापुर, राजकीय इण्टर कॉलेज,गनेशपुर नेवादा ,सीतापुर, राजकीय इण्टर कॉलेज, लैलखुर्द, सीतापुर
हरदोई जनपद से 4 कॉलेज
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ,बिलग्राम हरदोई
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,शिकरोहरी,हरदोई
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,जरौआ,हरदोई
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,खसरौल,हरदोई
रायबरेली जनपद से 5 कॉलेज
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,हरीपुर निहस्था,रायबरेली
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,रायबरेली
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,लालगंज,रायबरेली
राजकीय इण्टर कॉलेज,छतोह,रायबरेली
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,खीरों,रायबरेली
उन्नाव व लखीमपुर खीरी जनपद से 2—2 कॉलेज
स्व.श्री राम मिश्र राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,उन्नाव
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,गंजमुरादाबाद,उन्नाव
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,फूलबहेड़,लखीमपुर खीरी
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,कुकरा, लखीमपुर खीरी
विज्ञान के क्षेत्र में अनेकों नवाचार व पेटेण्ट को मिलेगी गति
लखनऊ मण्डल के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना बहुत बड़े विद्यार्थी समूह द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में अनेकों नवाचार व पेटेण्ट को गति देगी।

— डॉ. दिनेश कुमार,मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मण्डल
इसे भी पढ़ें..
- बिजली कर्मचारी संगठनों ने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल पर यूं जताया विरोध, कहा, ‘सरकारी डिस्कॉम पूरी तरह हो जाएंगे कंगाल’
- पश्चिम भारत में अवैध मच्छर-रोधी अगरबत्तियों का सबसे बड़ा बाज़ार बना महाराष्ट्र, गंभीर स्वास्थ्य संकट का खतरा बढ़ा
- Sir यूपी में अभी तीन करोड़ 62 लाख पात्र लोग मतदाता बनने से चुके,सूची में शामिल करने चलाया जाएगा अभियान
