चुनावी रंजिश में बहा खून: पूर्व प्रधान और उसके दो बेटों को दौड़ाकर मारी गोली

Blood shed in election rivalry: Former Pradhan and his two sons were chased and shot

अनूप ने जान बचाने के लिए पुलिया में घुसने की कोशिश की थी।

फतेहपुर। प्रधानी के चुनाव की रंजिश में यूपी के फतेहपुर जिले में तीन लोगों की सरेराह हत्या कर दी गई। तीन लोगों की हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। यह वारदात फतेहपुर के अखरी गांव की है। पुलिस को पुलिया के पास तीनों शव पड़े मिले हैं। नलकूप के पास की पुलिया पर एकांत जगह का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

जांच में पता चला कि अनूप ने जान बचाने के लिए पुलिया में घुसने की कोशिश की थी। उसका शव पुलिया की दीवार से सटा मिला था। उसे गोली पुलिया की बाउंड्री पर खड़े होकर मारी गई। गोली उसकी बाई कनपटी में सिर के पार हो गई। पुलिया के बाईं ओर भाकियू नेता पप्पू सिंह का शव मिला। उसे गोली कमर के नीचे मारी गई। उसे दो से तीन गोलियां लगना माना जा रहा है। बाई ओर ही चार से पांच मीटर पहले पप्पू सिंह के बेटे अभय का शव पड़ा मिला। उसके सीने में गोली लगी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

ग्रामीणों में चर्चा रही कि मंगलवार सुबह विनोद उर्फ पप्पू बाइक से गांव घूमने के लिए घर के दरवाजे पर खड़े थे। तभी पूर्व प्रधान सुरेश का बेटा पीयूष ट्रैक्टर लेकर घर के सामने से गुजरा। ग्रामीणों के अनुसार, पीयूष ने दरवाजे पर खड़े विनोद को घूरते हुए कुछ टिप्पणी की और आगे बढ़ गया। यह बात विनोद को नागवार गुजरी। उन्होंने बाइक से ट्रैक्टर का पीछा किया।

इसके बाद पुलिया के पास दोनों का विवाद होने लगा। तभी पूर्व प्रधान मुन्नू अपने साथियों के साथ पहुंचा और वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं, कुछ लोगों में ट्रैक्टर को ओवरटेक करने को लेकर भी विवाद की शुरुआत होने की चर्चा रही। पुलिस ने अनूप की पत्नी मनीषा की तहरीर पर पूर्व प्रधान व उसके पुत्र पीयूष, भूपेंद्र, सज्जन, विवेक, जान उर्फ विपुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

छह पर रिपोर्ट दर्ज

परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्न समेत छह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। अखरी गांव की प्रधान राम दुलारी की बहू मनीषा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह उनके पति अनूप सिंह (40), जेठ विनोद सिंह (45) व भतीजा अभय प्रताप (21) बाइक से खेत जा रहे थे।

गांव निवासी रमेश के नलकूप के पास रंजिश के चलते पहले से घात लगाकर बैठे ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, उसके पुत्र पीयूष, भूपेंद्र, सज्जन, विवेक, जान उर्फ विपुल ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियो से भाग निकले।

इसे भी पढ़ें….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’