Tanishq showroom आरा में दिन दहाड़े बदमाशों ने तनि​ष्क के शोरूम से 25 करोड़ के जेवर लूट ले गए

Tanishq showroom

मैनेजर ने करीब 25 से 30 बार कॉल किया, लेकिन किसी कॉल का जवाब नहीं मिला।

आरा। बिहार के भोजपर जिले के आरा में दिन दहाड़े तनिष्क के शोरूम में 25 करोड़ की लूट हुई है। शोरूम के स्टोर मैनेजर ने बताया कि अपराधी अंदर आते ही स्टॉफ और ग्राहकों को बंधक बना लिया। सबके मोबाइल फोन छीन लिए और फिर एक-एक कर सभी स्टॉल से ज्वेलरी लूट ली गई। जो कुछ भी शोरूम में मौजूद था, अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गए।

शहर के बीचोबीच स्थित Tanishq showroom में दिनदहाड़े आठ से नौ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूरी दुकान को लूट लिया। 30 मिनट तक शोरूम के अंदर आतंक मचाते हुए लुटेरे एक-एक स्टॉल से ज्वेलरी समेटते रहे, लेकिन महज 600 मीटर दूर मौजूद नगर थाना पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे दो-दो की संख्या में अपराधी शोरूम के भीतर प्रवेश करते गए। जैसे ही सभी अंदर इकट्ठा हो गए, उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क पहन हथियार निकाल लिए और पूरे स्टाफ को कब्जे में ले लिया। इसके बाद स्टॉल-दर-स्टॉल कीमती ज्वेलरी को बड़े बैगों में भरना शुरू कर दिया।

नहीं उठा पुलिस का फोन

Tanishq showroom में काम करने वाली सेल्स गर्ल ने बताया कि जैसे ही अपराधी अंदर आए, उन्हें शक हो गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने छिपकर डायल 112 पर कॉल किया। एक बार कॉल रिसीव भी हुआ और बताया गया कि पुलिस गाड़ी आ रही है, लेकिन आधे घंटे तक कोई पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने करीब 25 से 30 बार कॉल किया, लेकिन किसी कॉल का जवाब नहीं मिला और लुटेरे लूटपाट कर आराम से निकल गए।शोरूम के स्टोर मैनेजर ने बताया कि अपराधी अंदर आते ही स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बना लिया। सबके मोबाइल फोन छीन लिए गए और फिर एक-एक कर सभी स्टॉल से ज्वेलरी लूट ली गई। जो कुछ भी शोरूम में मौजूद था, अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने माना बड़ी सुरक्षा चूक

घटना के बाद भोजपुर एसपी राज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच से छह अपराधी शोरूम में लूटकांड को अंजाम देने में शामिल थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन कर दिया गया है। उन्होंने माना कि यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ी चूक है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad