फतेहपुर मेंरेड सिग्नल पर खड़ी Goods train collision , दोनों गाड़ियों के ड्राइवर घायल

Goods train

फिलहाल ट्रैक को क्लीयर कराकर आवाजाही शुरू की जा रही है।

फतेहपुर: यूपी फतेहपुर जिले में मंगलवार शाम एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन रेलवे को काफी नुकसान हुआ। दरअसल रेड सिग्नल पर खड़ी Goods train को सामने से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर झाड़ियों में गिर गया। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पासडेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस, GRP मौके पर पहुंची। इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ती हैं, इसलिए पैसेंजरों ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन रेल मंत्रालय ने यह जांचने के आदेश दिए है कि आखिरी गलती किसकी थी?

धुंध हो सकता है हादसे की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक मालगाड़ी फ्रेट कॉरिडोर पर रेड सिग्नल पर खड़ी थी। अचानक सामने से कोयले से भरी दूसरी Goods train आ गई और सीधे पहले से खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि Goods train का इंजन गार्ड के डिब्बे समेत पटरी से उतर गया और पलट गया। हादसा धुंध और ओवरस्पीड की वजह से होने का अंदेशा है। क्योंकि इस रूट पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ती हैं, इसलिए दूसरी मालगाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। रेल मंत्रालय ने जांच करके पता लगाने के आदेश दिए हैं कि आखिरी हादसा किसकी गलती से हुआ? अभी दोनों पायलट घायल हैं। उनसे बातचीत करके ही पता चलेगा कि हादसा क्यों और कैसे हुआ? फिलहाल ट्रैक को क्लीयर कराकर आवाजाही शुरू की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक