3 फरवरी 2025 / जौनपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंग रेप और बेरहमी से किए गए कत्ल की वीभत्स घटना पर एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उत्तर प्रदेश पूर्वी के सचिव काॅमरेड रविशंकर मौर्य ने अत्यन्त पीड़ा जाहिर करते हुए आज दिनांक 3 फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि, बहुचर्चित अयोध्या में एक बार फिर हुए वीभत्स दुष्कर्म व हत्या ने उत्तर प्रदेश सरकार व कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में 30 जनवरी की शाम को कथा सुनने निकली 22 वर्षीय युवती के गायब होने व उसके बाद दी गई पुलिस को सूचना के क्रम में यदि पुलिस सक्रियता से युवती की तलाश में जुट जाती तो, संभवत: इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सफल नहीं हो पाते। निन्दनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर कुछ खानापूर्ति करने में ही अपने कर्त्तव्यों की इतिश्री समझ रहा है। आलम ये है कि अपराधियों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों करोड़ रुपये के सरकारी खर्च से आयोजित प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हुई भयंकर अव्यवस्था और फिर उसके बाद भगदड़ में मारे गये, लापता हुए व घायल हुए हजारों महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों सहित अन्य लोगों के आंकड़ों को सरकार द्वारा छुपाने की निन्दनीय कोशिश बेहद शर्मनाक है। जिससे सरकार की सबसे बड़ी झूठ जनता के सामने आ चुकी है। जो बेहद चिन्ताजनक है। इस तरह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश में छात्रायें व महिलाएं हर जगह असुरक्षित हैं और समाज में भय का वातावरण बना हुआ है।
उन्होंने सरकार से मांग किया कि, अयोध्या में युवती से गैंगरेप और उसकी हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इस अपराध में शामिल सभी अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए व उदाहरणमूलक सजा दी जाए। ऐसे दुर्दांत अपराधों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह अमानवीय अत्याचारों की पुनरावृत्ति न हो। छात्राओं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा की गारन्टी की जाए। प्रदेश में पूर्णरूप से शराबबंदी लागू की जाए। समाज में फैल रही अश्लीलता, नग्नता, पोर्नोग्राफी व गन्दे वेबसाइट पर रोक लगाई जाए।