बहराइच में फसल देखने गए किसान को जिंदा खा गया बाघ,ग्रामीणों में फैली दहशत

A farmer who had gone to see the crop in Bahraich was eaten alive by a tiger, panic spread among the villagers.

सूचना देने के घंटों बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे, इससे ग्रामीणों में भरी आक्रोश है।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा वनकटी निवासी शिवधर चौहान (65) को शनिवार रात बाघ जिंदा खा गया। किसान खेत में लगी फसल की रखवाली करने गए थे। सुबह उनका क्षत —विक्षत शव खेत में पड़ा मिला। किसान की मौत से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस जांच में जुटी है। सूचना देने के घंटों बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे, इससे ग्रामीणों में भरी आक्रोश है।

चादर में लपेटकर लाना पड़ा शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमपुरवा बनकटी निवासी शिवधर चौहान (65) शनिवार की रात घर से खाना खाकर फसल की रखवाली करने खेत गए थे। जहां उन पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह वृद्ध के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खेत पहुंचने पर उनका क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बाघ के हमले की सूचना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

शिवधर का शव जंगल के किनारे से बरामद किया गया। शव के टुकड़े दूर- दूर तक पडे मिले। शरीर के टुकड़ों को देख सभी सहम गए। परिजनों ने शव के टुकड़ों को ढूंढ ढूंढ कर चादर में इकट्ठा किया और गांव लेकर आए।शिवधर की मौत के बाद से पूरे गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina