कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां शनिवार सुबह एक बीएससी का छात्र साइकिल से बैंक लूटने पहुंचा,लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ। पकड़े जाने पर उसने बताया कि उसने सोशल मीडिया से रील देखकर बैंक लूटने की साजिश रची। आरोपी की पहचान संचितपुर गांव निवासी के रूप में हुई, उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।एसबीआई के शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोज की तरह शनिवार सुबह बैंक खुली सभी कर्मचारी काम में जुट गए इसी बीच लगभग 10:45 बजे मास्क लगाकर एक युवक बैंक में दाखिल हुआ और चाकू से गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया।
गार्ड से युवक को भिड़ता देख वह और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया, आरोपी ने उन लोगों को भी घायल कर दिया,लेकिन आधे घंटे की लड़ाई में तीनों ने मिलकर उसे काबू में कर लिया और उसे रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एसीपी घाटमपुर रंजित कुमार ने आरोपी को पकड़ लिया। घायल बैंक कर्मियों को सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गार्ड व लुटेरे को हैलट रेफर कर दिया।
घायल अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बैंक मैनेजर और कैशियर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे की पहचान पतारा के संचितपुर निवासी किसान अवधेश मिश्रा के बेटे लवीश मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लूट की प्लानिंग उसने अकेले की या किसी ने साथ दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सोशल मीडिया से मिले ज्ञान से बैंक लूटने की साजिश रची।
मोबाइल घर में छोड़कर आया था
ग्रामीणों ने बताया कि वह ज्यादा समय मोबाइल में रील्स देखकर बिताता था। साथ ही वह किसी से ज्यादा घुलमिल कर नहीं रहता था। ऐसे में पुलिस अब उसके मोबाइल की सोशल अकांउट के साथ ही गूगल, यूट्यूब, फेसबुक समेत अन्य अकाउंट को चेक कर रही है। डीसीपी साउथ का कहना है कि जिस प्रकार से बैंक में दाखिल होते ही हमलावर ने गार्ड पर जानलेवा हमला किया, इससे साफ है कि वह प्लान करके आया था। फिलहाल उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है और न ही गांव अथवा क्षेत्र में उसका किसी से कोई विवाद हुआ है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उसको ये आईडिया सोशल मीडिया पर चल रहे रील्स के जरिए मिली होगी। आरोपी ने बताया कि वो एक ही झटके में लखपति बनना चाहता था। आरोपी ने यूट्यूब पर डकैती का वीडियो देखा था। उसके बाद बैंक में लूट का प्लान बनाया। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें…