बरेली। यूपी के बरेली जिले से बुधवार को एक शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है, पहले वह सड़क पर बैठकर शराब पीता है, इसके बाद नशे में वह राहगीरों को गाली देने लगता है। कुछ देर बाद वह बीच रोड पर चदर बिछाकर सो गया और आने- जाने वालों को गालियां देने लगा।इससे महिलाओं को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराबी ने नशे में सड़क पर सबके सामने पेशाब भी कर दिया।इसके बाद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस को देखते ही वह अभद्रता करने लगा, पुलिस वालों को से गाली गलौज करते हुए कुश्ती लड़ने की चुनौती देने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह जब नहीं समझा तो पुलिस वाले जबरन उठाकर उसे ले गए। इस दौरान स्थानीय निवासियों की भीड़ जुट गई लोग उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे।
इसे भी पढ़ें…