बांदा: मायके में रह रही तीन बच्चों की मां को मौसेरे भाई ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, इस तरह बचाई जान

70
Banda: Cousin brother poured petrol on the mother of three children living in her maternal home and set her on fire, thus saving her life.
हालत गंभीर होने पर यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है।

बांदा। यूपी के बांदा जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां मायके में रह रही एक महिला को उसके मौसेरे भाई ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, उसने भागकर नाले में कूदकर जान बचाई।इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है।

ग्रामीणों ने बचाई जान

ग्रामीणों ने बताया कि किसी कारण से महिला को उसके पति ने छोड़ दिया था, इसके बाद से वह अपनी मां के साथ मायके में रह रही थी; रविवार की रात नौ बजे करीब उसका सगा मौसेरा भाई उसके घर पहुंचा और उसे अपने संग बाहर चलने को कहने लगा।महिला ने मना किया तो आरोपी ने बोतल में भरकर लाए पेट्रोल को उसके ऊपर डाल दिया और आग लगा दी। आग की लपटों से घिरी महिला ने पास में ही स्थित नाले में कूदकर अपनी जान बचाई।

80 फीसदी जली महिला

चीख- पुकार मचने पर पड़ोसियों ने उसे नाले से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां तैनात डॉक्टरों ने बताया कि महिला 80 फीसदी जल गई थी। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गईं हैं। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को तलाशने के लिए दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here