प्रयागराज । लेबनॉन में पेजर और वॉकी-टॉकी मेंं विस्फोट के बाद पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। वहीं कुछ इसी तरह की घटना यूपी के प्रयागराज जिले में हुई। यहां एक छात्र के जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट हो गया, इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ज्ञानप्रकाश जायसवाल इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में गोविंदपुर मोहल्ले में किराये के कमरे में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई उमाकांत भी उनके साथ ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है।
जांघ में हुआ जख्म
बुधवार को ज्ञानप्रकाश जायसवाल को गांव जाना था, ऐसे में दोपहर 12 बजे के करीब वह ट्रेन पकड़ने के लिए कमरे से निकला। अभी वह गोविंदपुर टेंपो स्टैंड के पास पहुंचा था कि तभी उसके पैंट की जेब में रखे मोबाइल में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे मोबाइल के तीन टुकड़े हो गए और विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसका पैंट तक फट गया। यही नहीं उसकी जांघ में जख्म भी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें…