शादी को आसान बनाने और मस्जिद में निकाह कराने को लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का आंदोलन जारी

182
Muslim Welfare Society's movement continues to make marriage easier and to conduct Nikah in the mosque.
संगठन की टीम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है जिसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी तादाद में लोग मस्जिद में निकाह कर रहे हैं ।
लखनऊ। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की जानिब से शादी को आसान बनाने और मस्जिद में निकाह कराने को लेकर पिछले पांच वर्षों से चलाए जा रहा हैं अभियान ने रंग लाना शुरू कर दिया है । सोशल वेलफेयर और कल्चरल एक्टीवीज कमेटी लखनऊ के चेयरमैन जनाब खालिद इस्लाम और सेक्रेट्री मुर्तजर अली ने संयुक्त रूप से बताया कि मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की कोशिश है कि शादी को आसान बनाने के लिए मस्जिद में सादगी के साथ निकाह कराया जाए। संगठन की टीम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है जिसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी तादाद में लोग मस्जिद में निकाह कर रहे हैं ।

छह जोड़ों ने किया निकाह

मुर्तजा अली ने बताया कि इस बार मुस्लिमवेलफेयर सोसायटी की जानिब से कराए जा रहे सामूहिक निकाह में छह जोड़ो मंतशा पुत्री रईस अहमद निवासी खदरा,शहबाज़ पुत्र सइद अहमद निवासी कैम्पल रोड, सानिया पुत्री लियाकत अली निवासी सआदत गंज,आफ़ताब पुत्र मुख़्तार अहमद निवासी भवानी गंज, रुखसार पुत्री शारिक़ निवासी मोअज़्ज़म नगर, मुहम्मद शावेज़ पुत्र शाकिर निवासी आदर्श नगर ,फ़रहीन पुत्री मुहम्मद इलियास निवासी मंसूर नगर, मुहम्मद अमजद सिद्दीक़ी पुत्र मुहम्मद सरवर निवासी मानक नगर, समरीन पुत्री मुहम्मद युनुस निवासी मेहदी गंज, मुहम्मद सैफ़ पुत्र मुहम्मद शफ़ीक निवासी खाला बाज़ार, ज़ेबा बानो पुत्री शाकिर अली निवासी रसूल पुर, जावेद पुत्र बबलू निवासी शेख़ पुर बुलंदा जालौन का निकाह जामा मस्जिद मुंशी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में किया गया जिसमें दुल्हन को दस हज़ार रूपया नक़द एवं गृहस्थी का सारा सामान देकर ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करने में सहायता की गयी ,ज़ोहर की नमाज़ के बाद सभी का निकाह मौलाना सालेह ने पढ़ाया ।

मेहमानों का किया स्वागत

इससे पूर्व शेख अफजाल अहमद ,इंजीनियर अयाज़ अहमद, मुहम्मद आमिर खान, अनवर सिद्दीक़ी, डाक्टर अख़्तर सिद्दीक़ी, जाहिद रज़ा,बशीर खान, मुहम्मद इमरान खान, हाफिज नसीबुद्दीन, फहद ,हाफिज़ मुहम्मद सुफ़ियान ने दुल्हा-दुल्हन व उनके परिवार को गुलाब की कली देकर स्वागत किया । महिलाओं की सारी व्यवस्था हलीमा अजीम के कुशल नेतृत्व में की गयीं ।निकाह के बाद मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के सदर जनाब क़ाज़ी अहमद रज़ा साहब ने मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की जानिब से किये जा रहे फलाही कामों की विस्तार सेचर्चा की ।निकाह में शिरकत करने वाले अतिथियों में नायब सदर जनाब साबिर ख़ान, मुस्तकीम अहमद सिद्दीकी, एफएम सिद्दीकी, इंजीनियर इकराम अहमद, हबीबउल्लाह अंसारी, मुहम्मद ख़ालिद, तौसीफ़ खान,महफ़ूज अहमद, नोमान अहमद, अतीक अहमद सिद्दीक़ी, क़ुद्दूस अंसारी आदि संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने शिरकत की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here