एक और बेवफा: प्रेमी के साथ देख पति ने टोका तो दोनों ने मिलकर रोक दी उसकी सांसे, पूरे दिन शव के साथ रही

When the husband objected to seeing her with her lover, both of them together stopped her breathing and stayed with the dead body the whole day

प्रेमी के साथ मिलकर रवीना ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी।

भिवानी। इंस्ट्राग्राम पर फोटो और वीडियो डालने की शौकीन रवीना का युट्यूबर सुरेश से प्रेम प्रंसग हो गया। सोशल मीडिया पर शुरू हुई लव स्टोरी बेडरूम तक आ गई। इसी दौरान रवीना के पति प्रवीण ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, फिर कलह बढ़ती गई। एक दिन रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी। पूरे दिन उसके शव को घर में छुपाए रखी, इसके बाद रात में ठिकाने लगाया। पुलिस रिमांड में हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद प्रवीण झगड़ने लगा तो रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

पूरे दिन किया नाटक

सुरेश ने बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, जिसकी जानकारी उसके पति को लग चुकी थी। हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। प्रवीण की हत्या के बाद दिनभर रवीना नॉर्मल रही और शाम को भी जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने पता नहीं होने का नाटक किया। देर रात करीब ढाई बजे जब सब सो गए तो बाइक पर रवीना और सुरेश ने बीच में शव रखकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ले जाकर ठिकाने लगा दिया।
When the husband objected to seeing her with her lover, both of them together stopped her breathing and stayed with the dead body the whole day
हत्या के जुर्म में मां रवीना के जेल चले जाने के बाद मां का प्यार और दुलार भी छीन गया।

छह किमी दूर मिला शव

पुलिस के अनुसार रवीना 25 मार्च को घर आई थी, उसका दिन में प्रवीण से झगड़ा होने की भनक परिवार के लोगों को भी लगी थी, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह प्रेमी के साथ मिलकर इतना बड़ा कदम उठा लेगी। 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर ड्रेन के अंदर गली सड़ी हालत में मिला था। 35 वर्षीय प्रवीण की रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं हत्या के जुर्म में मां रवीना के जेल चले जाने के बाद मां का प्यार और दुलार भी छीन गया। मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है।

रवीना के 34 हजार से अधिक फॉलोअर

रवीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी। उसका इंस्टाग्राम पर रवीना राव के नाम से अकाउंट बना है जिस पर 34 हजार से अधिक फॉलोअर हैं और उसकी 659 पोस्ट भी डाली हैं, जिसमें उसकी शॉर्ट वीडियो और डांस की वीडियो हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर भी उसकी काफी शॉर्ट वीडियो सीरिज डाली गई हैं। इसमें अन्य कलाकार भी हैं। रवीना पर इंस्टाग्राम का ऐसा भूत सवार था कि परिवार के मना करने पर भी वह उनके खिलाफ जाकर ये सब करती थी। पति से इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा हो चुका था। हत्या के दिन 25 मार्च को वह घर आई थी, इससे पहले वह शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी दिनों से बाहर थी।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’