अलीगढ़। शादी तय होने के बाद होने के बाद बनने वाले दूल्हा-दुल्हन दिन रात एक-दूसरे से फोन पर बात करते रहते है, लेकिन अलीगढ़ में ठीक इसके उलटा हुआ। यहां बेटी का रिश्ता तय होने के बाद महिला अपने होने वाले दामाद से घंटों फोन पर बात करने लगी। इस दौरान उसका दिल अपने दामाद पर आ गया और शादी के एक सप्ताह पहले दुनिया की लाज शर्म छोड़कर Woman absconded with son-in-law के साथ घर छोड़कर भाग गई। घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, इसी बीच महिला घर से बेटी के लिए खरीदकर लाए गए जेवर और दो लाख की नकदी लेकर घर से फरार हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बेटी का रिश्ता पास के गांव के एक युवक से तय किया था। कुछ दिन पहले ही पीली चिट्ठी पहुंच गई और तीन अप्रैल को दंपती ने दामाद को मोबाइल फोन भी उपहार में दिया। इसके बाद सास अपने होने वाले दामाद से बात करने लगी। रविवार को दामाद अपने घरवालों से शादी के कपड़ों की खरीदारी की बात कहकर घर से निकल गया। उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि ‘मैं जा रहा हूं मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना’ इतना कहते ही फोन बंद कर लिया। देर शाम तक युवक का फोन ऑन नहीं हुआ तो युवक के पिता ने उसकी ससुराल में फोन किया और पूछा कि बेटा तुम्हारे घर आया है। पता चला कि उसी दिन शाम को महिला भी घर से चली गई।
घर से जेवर और नकदी गायब
जब वो भी देर शाम तक नहीं लौटी तो महिला के पति ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें से सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये गायब थे। वहीं, 16 अप्रैल को बरात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों फरार हो गए। मडराक थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। गिफ्ट में दिया गया मोबाइल दोनों के लव-कनेक्शन का जरिया बना। महिला अपने होने वाले दामाद से 20 घंटे से भी अधिक तक फोन पर बातें करती थी।
इसे भी पढ़ें….