कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नवरात्रि के पहले दिन दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यहां आंधी और भूस्खलन के कारण एक कायल का एक पेड़ जड़ से उखड़कर मलबे समेत सड़क पर आ गिरा, इसकी चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है।मरने वालों में कुछ स्थानीय तो कुछ बाहरी लोग हैं। घायलों को कुल्लू अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां खड़े रेहड़ी संचालक एक गाड़ी सवार और तीन पर्यटक आ गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में छह लोगों की जान गई है, जबकि कई घायल हुए हैं । राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।
भूस्खलन बताई जा रही वजह
पहाड़ी से पेड़ के साथ मलबा भी नीचे आया है। मलबे को हटाकर इसमें दबे लोगों की तलाश की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से पेड़ जड़ सहित गिरा और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया है, जिसमें कई लोग दबे हो सकते हैं। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है।
इसे भी पढ़ें…